ऋषिकेश। रविवार सुबह सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान एसडीआरएफ के जवान उस समय हक्के बक्के हो गए जब एक बुजुर्ग बैराज चैनल में फंसा मिला। टीम ने तत्काल रेस्क्यू कर बुजुर्ग को बामुश्किल बैराज से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि थोड़ी सी और देरी होती तो बुजुर्ग के बैराज नहर में डूबने का खतरा था। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि रविवार सुबह एसडीआरएफ टीम ढालवाला को सर्चिंग के दौरान पशुलोक बैराज में एक बुजुर्ग बैराज के चैनल में फंसा नजर आया। टीम ने आनन फानन में बैराज में उतरकर बुजुर्ग को उपर निकाला। सिर पर चोट के चलते बुजुर्ग का मौके पर ही प्राथमिक उपचार कर 108 वाहन की सहायता से अस्पताल पहुंचाया। बुजुर्ग की पहचान 70 वर्षीय जगन्नाथ भारती निवासी आईडीपीएल कॉलोनी, ऋषिकेश के रूप में कराई है। सवाल उठता है कि आईडीपीएल से बुजुर्ग बैराज क्यों पहुंचे और बैराज में गिरे कैसे? एसडीआरएफ ने संबंधित थाना पुलिस को सूचित कर दिया है। रेस्क्यू टीम में निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण, अर्जुन सिंह, ओमप्रकाश, किशोर, सुमित, मातवर, प्रकाश, अमित शामिल रहे।