ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश में पर्यटकों ने मर्यादा की सारी सीमाएं पार कर दी। ऋषिकेश मेयर अनीता ममगाईं ने पुणे सबक सिखाते हुए पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के मुताबिक रविवार शाम हीरालाल मार्ग पर अंबेडकर चौक के समीप चलती कार में सवार पर्यटक हुड़दंग मचा रहे थे। एक युवक खिड़की से बाहर निकल कर हाथ में शराब से भरा गिलास लहरा रहा था। कार से डीजे का कान फोड़ू शोर भी आसपास के लोगों को परेशान कर रहा था। इसी बीच वहां से गुजर रही नगर निगम मेयर अनिता ममगाईं ने पर्यटकों को रोका और सरेआम हुड़दंग मचाने पर जमकर लगाई।
शोर-शराबा सुनकर स्थानीय लोग भी मौके पर जमा हो गए। मेयर ने तत्काल पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस हुड़दंग मचा रहे पर्यटकों को पकड़कर ले गई। कोतवाली पुलिस के मुताबिक मामले में कार्रवाई की जा रही है।