ऋषिकेश, 19 जून। 3 दिन पहले लूट की शिकायत लेकर पहुंचे भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य के साथ बदसलूकी करना खाकी पर भारी पड़ा। आरोप की पुष्टि होने पर एसएसपी दून ने एक दारोगा और दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार 16 जून भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र रावत के साथ लूट की घटना के मामले में थाने गए जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान के साथ एक दारोगा की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामले का संज्ञान लेकर पुलिस के उच्चाधिकारियों ने जांच ऋषिकेश पुलिस उपाधीक्षक संदीप नेगी को सौंपी थी।
पुलिस की आरंभिक जांच में ही दारोगा और सिपाहियों को दोषी पाया गया। जांच के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रायवाला थाने में तैनात उप निरीक्षक नीरज त्यागी, कांस्टेबल अरुण कुमार और अनुराग को लाइन हाजिर कर दिया है।
इसकी पुष्टि पुलिस उपाधीक्षक संदीप नेगी ने करते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में तीनों दोषी पाए गए है, जिस पर यह कार्रवाई की गई है।
यह था पूरा मामला…..
ऋषिकेश। बीते शुक्रवार की रात भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत दो लाख रुपये लूट की शिकायत लेकर थाना रायवाला पहुंचे थे। उनका आरोप था कि रायवाला थाने में शिकायत करने के दौरान नाइट ऑफिसर नीरज त्यागी ने शिकायत दर्ज करने की बजाय उन्हें ही हिरासत लेकर साथ मारपीट की।
यही नहीं आधी रात को क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचे तो नाइट अधिकारी ने उनके साथ भी अभद्रता की। आरोप है कि वर्दी की हालत दिखाते हुए डराया धमकाया। मौजूद कार्यकर्ताओं ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से क्रास मुकदमा दर्ज किया था।