नरेंद्रनगर। टिहरी जनपद के नरेंद्रनगर विकासखंड में जी-20 की तीसरी बैठक को भी शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने क्षेत्र में तैयारियों को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक जी-20 की आईडब्ल्यूजी की तीसरी बैठक भी नरेंद्रनगर में प्रस्तावित है। बैठक में आईडब्ल्यूजी के सदस्य देश,
संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। जिसमें बुनियादी ढांचे में निवेश पर भी चर्चा की जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक इन्फ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप (आईडब्ल्यूजी) की तीन दिवसीय बैठक 26 जून से शुरू होगी।
विभागीय अधिकारियों को क्षेत्र में सफाई व्यवस्था चाकचौबंद कर रोड किनारे किया जा रहा मरम्मत कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
होटल वेस्टिन में 25 से 28 मई तक एंटी करप्शन वर्किंग कमेटी की दूसरी बैठक की सफलता के बाद जिला प्रशासन ने तीसरी बैठक की तैयारी भी शुरू कर दी है। बैठक की तैयारियों का डीएम डॉ सौरभ गहरवार और सीडीओ मनीष ने जायजा लिया है।
जी-20 की तीसरी बैठक नरेंद्रनगर में 26 जून से! तैयारियां शुरू
