ऋषिकेश। अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स जन जागरूकता अभियान के तहत मुनी की रेती थाना पुलिस ने लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति आगाह किया। इस दौरान नारा दिया कि नशे को ना और जिंदगी को हां कहे।
मंगलवार को एसएसपी टिहरी और सीओ नरेंद्रनगर के निर्देशन में थाना मुनिकीरेती की चौकी शिवपुरी क्षेत्र अंतर्गत मैक्स कंपनी में अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स जनजागरूकता अभियान के तहत नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया। नशीले पदार्थो से दूर रहने के बाबत जागरूक किया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने भारत सरकार द्वारा जारी नेशनल ड्रग एडिक्शन टोल फ्री नंबर 14446 के संबंध में जानकारी दी। साथ ही ई- प्रतिज्ञा अभियान say yes to life no to drugs के तहत अधिक से अधिक लोगों को शपथ दिलाए जाने के प्रेरित किया गया।
नशे को ना कहें, जिंदगी को हां कहें। मुनिकीरेती पुलिस का जागरूकता अभियान
