देहरादून। टिहरी जनपद के नरेंद्रनगर में 25 जून से प्रस्तावित जी-20 सम्मेलन में प्रतिभाग करने के लिए विदेशी मेहमान पहुंचने शुरू हो गए हैं। शनिवार सुबह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर ब्राजील से तीन प्रतिनिधिमंडल के सदस्य पहुंचे। जिनका उत्तराखंडी संस्कृति एवं लोक परंपराओं और पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल दमाऊ के साथ भव्य स्वागत किया गया।
शनिवार सुबह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर फ्लाईट से पहुंचे ब्राजील के प्रतिनिधिमंडल सदस्यों का तिलक लगाकर और रुद्राक्ष की माला पहना कर स्वागत किया गया। स्वागत सत्कार से विदेशी मेहमान अभिभूत हुए।
मौके पर उप जिलाधिकारी डोईवाला शैलेंद्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी टिहरी शालिनी पंत, तहसीलदार सोहन सिंह रांगड़ सहित लोक कलाकार, जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।