डोईवाला। न्याय पंचायत रानीपोखरी के अंतर्गत थानो रोड पर बैंक एटीएम से नगदी निकासी के दौरान एक शातिर ने धोखे से स्थानीय युवक का एटीएम कार्ड बदल लिया, जिसके बाद अलग-अलग दिन बैंक खाते से करीब दो लाख रुपये निकाल लिए। लगातार रकम कटने के मैसेज आने पर इसका पता चला, तो पीड़ित शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचा। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर अज्ञात की पहचान को प्रयास तेज कर दिए हैं।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक उमेद सिंह पुत्र स्व. गब्बर सिंह नेगी निवासी कंडल अठूरवाला, डोईवाला ने तहरीर देकर बताया कि इसी महीने के दूसरे सप्ताह में उन्होंने पीएनबी की थानो रोड पर लगी एटीएम मशीन से रकम निकाली। आरोप है कि इसी बीच अज्ञात ने धोखे से उनका एटीएम कार्ड बदल लिया। अज्ञात ने खाते से अलग-अलग कुल दो लाख 15 हजार रुपये निकाल लिए। तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि अज्ञ् की पहचान के लिए साइबर सेल की सहायता ली जा रही है। जल्द पहचान कर आरोपी की गिरफ्तार किया जाएगा।
एटीएम से पैसा निकालते समय रहें सतर्क! थोड़ी सी लापरवाही से लूट सकती है आपकी गाढ़ी कमाई
