डोईवाला। डोईवाला विकासखंड के मियांवाला निवासी एक शख्स को अज्ञात ने व्हाट्सएप मैसेज भेजकर ठग लिया। शातिर ठग ने युवक को टास्क दिया और मोटा कमीशन मिलने का झांसा देकर ऑनलाइन करीब डेढ़ लाख रुपये हड़प लिए। भुक्तभोगी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ जालसाजी की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
डोईवाला कोतवाली पुलिस के मुताबिक अनुभव पुत्र सूर्यप्रकाश पैन्यूली ने दी तहरीर में बताया कि उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आया, जिसमें घर बैठे ऑनलाइन कामकाज के जरिए मोटी कमीशन मिलने का दावा किया गया। मैसेज में लिंक भेजा गया। लिंक कर पर क्लिक करते हुए वापस कई टास्क दिए गए, जिसमें कुछ पैसे भी मिले। लेकिन धीरे-धीरे कर साइबर ठग ने एक लाख 42 हजार 978 रुपये उसके खाते से निकाल लिए। रकम वापस नहीं मिलने पर उसे धोखाधड़ी का अहसास हुआ। अनुभव की शिकायत पर पुलिस आईपीसी की धारा 420 में अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि अज्ञात की पहचान के लिए पुलिस के साइबर सेल की मदद भी ली जा रही है।