ऋषिकेश, 25 जून। मानसून की पहली बारिश ने तीर्थनगरी ऋषिकेश के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है। रविवार सुबह हुई झमाझम बारिश से सड़कों ने नदियों का रूप धारण कर लिया। जी-20 कार्यक्रम के तहत देहरादून रोड रेलवे रोड समेत त्रिवेणी घाट मार्ग पानी से लबालब हो गया हालात यह रहेगी सड़कों के किनारे खड़ी कार और दुपहिया वाहन भी पानी में डूबे नजर आए। जलभराव की समस्या से जूझने वाले लोगों का कहना था कि यह तो अभी पहली बारिश है जिसने शहर की हालत कर दी है आगे अभी पूरा मानसून बचा है ऐसे में तो शहर पानी में डूब जाएगा। लोगों ने जी-20 के तहत हुए सुंदरीकरण कार्य और अन्य निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाया है।