देहरादून। डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत केशवपुरी बस्ती में बीते शुक्रवार को दो मासूम बच्चियों की निर्मम हत्या करने के बाद फरार पिता को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या के मामले में बच्चियों की नानी आसू देवी ने डोईवाला कोतवाली में तहरीर देकर हत्या का आरोप अपने दामाद पर लगाया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद मौके से फरार आरोपी पिता की तलाश के लिए टीम गठित की गई।
रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले, सीसीटीवी कैमरे से पुलिस को पता चला था की आरोपी जितेंद्र साहनी अपने मूल गांव बिहार जाने के लिए जनता एक्सप्रेस में सवार हो गया है।
हरकत में आई पुलिस टीम सड़क मार्ग से जनता एक्सप्रेस का पीछा करते हुए मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ी। जिसके बाद पुलिस टीम ने जनरल व स्लीपर डिब्बों में चेकिंग की मगर उसमे आरोपी नहीं मिला। जिसके बाद दूसरी पुलिस टीम ने चारबाग लखनऊ में चेकिंग की जहा उस ट्रेन में आरोपी छुपा बैठा था और भीड़ का फायदा उठाकर भागने की कोशिश की तभी पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि आरोपी जितेंद्र साहनी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि उसकी पत्नी किसी और व्यक्ति से फोन पर बात करती थी, जिसके बाद वह एक बार भाग कर बिहार भी चली गई थी, जिसको बिहार से वापस लगाया गया था। इसके बाद भी वह उस व्यक्ति के संपर्क में थी, जिस कारण आए दिन झगड़े होता था, जिसके बाद उसकी पत्नी 2 महीने पहले हैदराबाद चली गई थी। जिसके बाद जितेंद्र साहनी दूसरी शादी करना चाहता था, मगर बच्चो के कारण उसकी शादी नहीं हो पा रही थी, जिसके चलते उनसे बच्चो को मार दिया।
पुलिस के मुताबिक जितेंद्र साहनी ने बताया कि पहले अपनी बड़ी बेटी आंचल का गला दबाया जिसके बाद वह एक बार चिल्लाई भी थी। उसके बाद छोटी बेटी अनुषा का गला दबा कर मार दिया। आरोपी को न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया है।
पुलिस टीम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर, पुलिस अधीक्षक अपराध सर्वेश कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कमलेश उपाध्याय, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार शर्मा, एसएसआई राकेश शाह, देवेंद्र नेगी, पंकज सलार, शशीकांत, हंसराज, सोनी कुमार शामिल थे।
दो मासूम बच्चियों का कातिल पिता गिरफ्तार, murder करने के बाद से था फरार
