उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। चमोली जनपद में एक पिकअप वाहन के करीब डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिरने से चालक की मौत होने की खबर मिली है।
जानकारी के मुताबिक चमोली जनपद के गोपेश्वर अंतर्गत नंदानगर घाट में सितेल रोड पर पार्किंग के पास आज सुबह एक पिकअप वाहन यूके 04 सीए 1254 अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई से नदी में जा गिरा।
हादसे में पिकअप वाहन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाट लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हादसे में मृत चालक कि शिनाख्त पवन (24) पुत्र जगतार सिंह निवासी पीरुमदारा नैनीताल के रूप में कराई है। जिसे सीएचसी घाट लाया गया। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।