ऋषिकेश। वीरभद्र रेलवे स्टेशन के पुराने वेटिंग रूम में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक मृत मिला। युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पहुंची जीआरपी ने शव कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किए। लेकिन मौके से ऐसी कोई चीज नहीं मिली जिससे शव की शिनाख्त हो पाती।
जीआरपी इंचार्ज के मुताबिक शव युवक का है, जिसकी उम्र 25 से 30 वर्ष के आसपास है। जीआरपी इंचार्ज टीएस राणा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृत युवक के नाक से खून बह रहा था। शव के पास एक थैला मिला है प्रथम दृष्टया वह यात्री प्रतीत हो रहा है। शव के पास ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली, जिससे उसकी शिनाख्त हो पाती फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पहचान के लिए आसपास के थाना और चौकी को सूचित कर दिया गया है। सूचना पाकर क्षेत्रीय पार्षद विपिन पंत भी मौके पर पहुंचे।