ऋषिकेश। शनिवार को आईडीपीएल में आवास खाली कराने के लिए पुलिस फोर्स के साथ गए प्रशासनिक अधिकारियों को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान जमकर तीखी नोकझोंक हुई। प्रभावित लोग आवास खाली कराने से संबंधित लिखित आदेश दिखाने की मांग पर अड़े रहे।
उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल, तहसीलदार डॉ. अमृता शर्मा, चमन सिंह और पर्यटन विभाग के अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ आईडीपीएल पहुंचे। यहां प्रथम चरण में 227 आवास खाली कराने को लेकर जैसी कार्रवाई शुरू की उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा। मौके पर एकत्रित हुए आइडियल के लोगों ने शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आवास खाली कराने का पुरजोर विरोध किया। दौरान प्रशासनिक अधिकारियों और आईडीपीएल के लोगों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। काफी जद्दोजहद के बाद प्रशासन और पुलिस को बिना कार्रवाई के ही वापस लौटना पड़ा।
आवासीय संघर्ष समिति के सचिव सुनील कुटलैहड़िया ने बताया कि प्रशासन और पर्यटन के अधिकारियों से आवास खाली कराने संबंधी लिखित आदेश दिखाने की लोगों ने मांग की लेकिन वह लिखित आदेश नहीं दिखा पाए जिसके चलते कार्रवाई किए बिना ही टीम वापस लौट गई।
प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक सोमवार को भारी फोर्स के साथ आईडीपीएल में आवास खाली कराने की कार्रवाई की जाएगी।