ऋषिकेश। डॉक्टर दिवस के अवसर पर लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन की ओर से पुष्कर मंदिर मार्ग पर निशुल्क हेल्थ चेकअप कैम्प लगाया गया, जिसमें लगभग 80 लोगों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। इस दौरान पैथोलॉजिस्ट डॉ. विकास गर्ग को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
क्लब अध्यक्ष विकास ग्रोवर ने बताया कि प्रथम सुख निरोगी काया को साकार करने के लिए हेल्थ चेकअप कैम्प के माध्यम से लोगों को यह संदेश दिया कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें। साथ ही खानपान को लेकर सचेत रहें तथा युवा पीढ़ी को जंक फूड से होने वाली समस्याओं के प्रति जागरूक करें।
मौके पर क्लब संस्थापक ललित मोहन मिश्र, महेश किंगर, नवीन गांधी, कपिल गुप्ता, आशु डंग, जगमीत सिंह, अनुराग शर्मा, केशवमोहन अग्रवाल, हरजीत सिंह, रोहन खुराना, विनीत शर्मा, दिनेश अरोड़ा, हेमंत सुनेजा, अनिरुद्ध गुप्ता, अभिनव गुप्ता आदि मौजूद रहे।