देहरादून। भाजपाइयों ने राज्य में ऑनलाइन सट्टे के काले कारोबार पर रोक लगाने की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से गुहार लगाई है। कहा कि ऑनलाइन सट्टे के काले कारोबार में फंसकर युवा अपना भविष्य खराब कर रहे हैं।
शनिवार को भाजपा देहरादून महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के नेतृत्व में महानगर युवा मोर्चा के अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट और महानगर पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर प्रदेश में चल रहे सट्टे के काले कारोबार पर कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा। बताया कि देहरादून महानगर सहित प्रदेश में ऑनलाइन सट्टे की कालाबाजारी चल रही है। ऑनलाइन गेमिंग में क्रिकेट, लूडो और लॉटरी जैसे प्रलोभन दिखाकर आज के युवा को गुमराह किया जा रहा है। युवाओं का भविष्य खराब ना हो इस पर तत्काल रोक लगानी चाहिए। महानगर अध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
मौके पर युवा मोर्चा के प्रभारी एवं महानगर मंत्री संकेत नौटियाल, मंत्री युवा मोर्चा जितेंद्र बिष्ट, तरुण जैन, पारस गोयल, उत्कर्ष गुप्ता, प्रीतम, अमित पंवार, वैशाली बंसल, प्रदीप रावत, दीपक, सचिन नैथानी, तरुण चमोली, नवीन कुमार, सूरज खत्री, आशीष रावत, विनय गुप्ता, चंदा उनियाल आदि मौजूद रहे।