ऋषिकेश। प्रत्येक अभिभावक कि प्राथमिकता होती है कि उनके बच्चे सैनिक व नवोदय स्कूल में शिक्षा ग्रहण करें, जिससे उनका भविष्य संवर सके। सैनिक और नवोदय स्कूल की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद चयनित छात्रों को किया सम्मानित गया है।
कांपिटीशन क्लासेस ऋषिकेश की निदेशक सोनल कुकरेजा ने बताया कि संस्थान के वेदांश कुशवाहा ने सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में आल इंडिया स्तर पर 15वीं रैंक प्राप्त की। वहीं, संस्थान के अन्य छात्र-छात्राओं में काव्या राजपूत तथा शाश्वत ने भी सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर सैनिक स्कूल में प्रवेश पाया है। संस्थान में ही पढ़ रहे अभिनव भट्ट, प्रकल्प सरियाल, कार्तिक चौहान तथा कनिका ने नवोदय प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की। उन्होंने बताया कि यह छात्र-छात्राएं कांपिटीशन क्लासेस की ऋषिकेश, श्यामपुर तथा रायवाला ब्रांच में अध्ययनरत थे। संस्थान के निदेशक तथा शिक्षकों ने उत्तीर्ण छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। कांपिटीशन क्लासेस इंस्टिट्यूट पिछले कई वर्षों से सैनिक, आरआइएमसी, मिलिट्री तथा नवोदय स्कूल के लिए तैयारी करा रहा है, जिसमें प्रत्येक वर्ष कई छात्र छात्राएं अपना स्थान बना रहे हैं।