मंत्री जी पर भवन कर के हजारों का बकाया! कांग्रेस नेता ने जड़ा आरोप

मंत्री जी पर भवन कर के हजारों का बकाया! कांग्रेस नेता ने जड़ा आरोप

ऋषिकेश 2 जुलाई। उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री और उनके परिवार पर हजारों के बकाया भवन कर का भुगतान नहीं करने का आरोप कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने लगाया है। रमोला के मुताबिक बकाया भुगतान वर्ष 2019 तक का है, जबकि वर्तमान में 2023 चल रहा है।
रविवार को देहरादून रोड स्थित एक रिसोर्ट में पत्रकारवार्ता कर कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने बताया कि सूचना के अधिकार के तहत भवन कर जमा नहीं करने का खुलासा हुआ है। रमोला ने आरोप हुए कहा कि ऋषिकेश विधायक प्रेमचन्द अग्रवाल शहरी विकास मंत्री भी हैं। हैरत की बात है कि वे जिस विभाग के मंत्री हैं, उसी विभाग का 2019 तक का उनके परिवार पर भवनकर का बकाया है। कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने यह भी आरोप लगाया कि वर्ष 2019 के बाद मंत्री जी और उनके परिवार ने भवन कर के स्वकर आकलन को नगर निगम की ओर से दी जाने वाली बुकलेट को भी नहीं भरा है। बुकलेट में संपत्ति का ब्यौरा दर्ज करने के बाद उसे नगर निगम में जमा कराना पड़ता है लेकिन ऐसा नहीं किया गया आश्चर्यजनक है।
उन्होंने सवाल उठाया कि जहां एक ओर मंत्री जी लोगों को बिल लाओ इनाम पाओ के तहत इनाम देने का प्रचार प्रसार करते हैं, वहीं दूसरी ओर उनके घर जिसमें वह कई वर्षों से रह रहे हैं, जोकि उनकी पत्नी के नाम पर है, के बकाया भवन कर 32505 रुपए का भुगतान नहीं किया गया है। बकौल रमोला मंत्री जी ने कुछ साल पहले गंगा विहार में यह मकान खरीदा था। आरोप लगाया कि जब यह मकान ख़रीदा गया, तब यह भूतल पर ही निर्मित था, परन्तु लगभग दो साल पहले इसमें बिना नक़्शा पास करवाये प्रथम तल पर कमरे बनाये गये और यह कमरे भी नगर निगम के अभिलेखों में दर्ज नहीं करवाये गये। कांग्रेस नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ऐसे मंत्री के खिलाफ कार्रवाईऔर इनके परिवार से ब्याज सहित सरकारी धन वसूलना चाहिये ताकि आम जनमानस में संदेश जाये कि सरकार सबके लिये बराबर हैं।
पत्रकारवार्ता में प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, श्यामपुर ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल रावत, संगठन महामंत्री दीपक जाटव, रायवाला ब्लॉक अध्यक्ष गोकुल रमोला, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, पार्षद राधा रमोला, पार्षद शकुंतला शर्मा, पार्षद विजयलक्ष्मी शर्मा, महिला जिला अध्यक्ष अंशुल त्यागी, संजय शर्मा, मधु मिश्रा, अरविंद जैन, प्रदीप जैन, गौरव यादव, जितेंद्र पाल पाठी आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद