ऋषिकेश 2 जुलाई। आईडीपीएल में क्वार्टर खाली कराने पुलिस फोर्स और जेसीबी के साथ पहुंचे अधिकारियों को एक बार फिर जनाक्रोश झेलना पड़ा। प्रभावित लोग क्वार्टर खाली करने के ऑर्डर दिखाने की मांग पर अड़े रहे। मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ एसके बरनवाल ने हंगामा कर रहे लोगों को बताया कि यह कार्रवाई वन विभाग के आदेश पर की जा रही है, लेकिन लोग नहीं माने। भारी विरोध के चलते प्रशासनिक टीम को बिना कार्रवाई के ही एक बार फिर उल्टे पांव लौटना पड़ा।
रविवार दोपहर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. एसके बरनवाल, एसडीएम सौरभ असवाल, कोतवाल केआर पांडे पुलिस बल के साथ जेसीबी लेकर आईडीपीएल कॉलोनी परिसर में क्वार्टर खाली कराने के लिए पहुंचे। बताया जा रहा है कि जर्जर हो चुके तीन मंजिला भवन को ध्वस्त करने की जैसे ही कार्रवाई शुरू की तभी बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गए और कार्रवाई का विरोध करने लगे। अधिकारियों और लोगों के बीच जमकर कहासुनी हुई। हंगामा कर रहे लोग क्वार्टर खाली कराने के लिखित ऑर्डर दिखाने की जिद पर अड़ गए। अधिकारियों ने लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी।
अपर जिलाधिकारी डॉ एसके बरनवाल ने बताया कि यह कार्रवाई वन विभाग के आदेश पर हो रही है वन विभाग का कहना है कि जिस तरह से भूमि दी गई थी उसी तरह खाली मिलनी चाहिए इसके चारों तरफ तारबाड़ भी किया जाना है।
आज प्रशासन से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल
ऋषिकेश। आवासीय समिति के सचिव सुनील कुटलेहड़िया ने बताया कि जिला प्रशासन ने सोमवार को आईडीपीएल के लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए देहरादून बुलाया है। जहां जिलाधिकारी से प्रतिनिधिमंडल की वार्ता होगी। संभवत वार्ता सफल हो और लोगों के आशियाने बच सके। उन्होंने कहा कि बिना प्रमाण दिखाएं आवाज खाली नहीं करने देंगे।