ऋषिकेश, 3 जुलाई। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ऋषिकेश कैंपस के छात्र-छात्राओं की विभिन्न समस्याओं की अनदेखी का आरोप विश्वविद्यालय प्रशासन पर लगाया है। आक्रोशित छात्र नेताओं ने सोमवार को हरिद्वार और स्थित विश्वविद्यालय के ऋषिकेश कैंपस के प्रशासनिक भवन के सामने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और प्रशासनिक भवन में कार्यरत कर्मचारियों को बाहर निकाल मेन गेट पर ताला जड़ दिया।
छात्र नेता अनिरुद्ध शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से 29 जून को पंचों म सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, जिसमें बीएससी संकाय के रसायन विज्ञान विभाग का परीक्षा परिणाम बेहद खराब आने से छात्र-छात्राएं मानसिक तनाव का सामना कर रहे हैं। यही नहीं 25 जून को परिसर में हुई एंट्रेंस परीक्षा के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने उक्त परीक्षा के सेट बी और डी की गलत उत्तर पुस्तिका विवि की वेबसाइट पर डाली गई है। आरोप लगाया कि विशेष परिसर को श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में शामिल हुए लगभग 4 वर्ष हो चुके हैं किंतु छात्र-छात्राओं की समस्या सुनने के लिए अभी तक जिम्मेदार प्रतिनिधि कि यहां तैनाती नहीं की गई है। कॉलेज छात्र-छात्राएं पिछले काफी समय से कॉलेज की विभिन्न समस्याओं पर विश्वविद्यालय प्रशासन का ध्यान आकर्षित करा रहे हैं लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही। छात्र समस्याओं की अनदेखी करने से आक्रोशित छात्र छात्राओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सताएगी जब तक छात्र है समस्याओं का समाधान नहीं होगा कॉलेज में तालाबंदी आंदोलन जारी रहेगा।
तालाबंदी और प्रदर्शन में छात्र संघ उपाध्यक्ष केशव पोरवाल, प्रियंका भंडारी, निकिता कंसवाल, साक्षी नेगी, सृष्टि अमोला, सपना तिवारी, सुरुचि कठैत, मैत्रेयी सकलानी, दिव्याक्षी शर्मा, पीयूष जोशी, आदर्श पाल, राहुल बेलवाल, शिवम सिंह, मुकेश सिंह, सौरव पंवार, नसीब कुमार, शालिनी कोहली, शालिनी लामा, आस्था पोरवाल, विवेक नौटियाल, तुषार चौधरी, रुचि काला, आयुषी चौहान, अभिषेक सजवाण, अर्जुन विश्वकर्मा, प्रिया पाल, धर्मेंद्र चौहान, शुभम विश्वास आदि मौजूद रहे।
इस बाबत प्राचार्य एमएस रावत से कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। है हितों की अनदेखी पर शपरीक्षा परिणाम बेहद खराब आया है जब किलगाते हुए छात्र नेताओं ने हंगामा किया