8 करोड़ से चमकेंगे नगर निगम के 40 वार्ड! बोर्ड फंड से होगी बजट की व्यवस्था

8 करोड़ से चमकेंगे नगर निगम के 40 वार्ड! बोर्ड फंड से होगी बजट की व्यवस्था

ऋषिकेश, 3 जुलाई। नगर निगम के 40 वार्डों में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य होंगे जिन पर करीब 8 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यानी कि निर्माण कार्य के लिए प्रत्येक वार्ड को क्रमश: 20, 20 लाख रुपए मिलेंगे।
यह घोषणा सोमवार को नगर निगम ऋषिकेश के स्वर्ण जयंती सभागार में सभी वार्डों के विकास कार्यों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में मे अनीता ममगाईं ने की।
समीक्षा बैठक में पार्षदों ने वार्ड में सफाई व्यवस्था चौपट होने, बदहाल सड़कें, डोर टू डोर कूड़ा वाहन के नियमित नहीं पहुंचने पर नाराजगी जताई। पार्षदों ने कहा कि बोर्ड के साढ़े 4 साल के कार्यकाल में वार्डो का अपेक्षित विकास नहीं हुआ है। जिससे जनता से सामना करना मुश्किल हो गया है। जनप्रतिनिधियों से जो अपेक्षा थी वह विकास कार्य नहीं हो पाए हैं।
मेयर ने पार्षदों की परेशानी को समझते हुए प्रत्येक वार्ड में 20, 20 लाख के विकास कार्य कराने की घोषणा की।
सहायक नगर आयुक्त रमेश सिंह रावत ने बताया कि घोषणा के मुताबिक 40 वार्डों में 8 करोड रुपए खर्च होंगे। बजट की व्यवस्था बोर्ड फंड से की जाएगी। बताया कि 15 दिन के अंदर जरूरी निर्माण कार्यों की डीपीआर तैयार करके कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
बैठक में एमएनए राहुल कुमार गोयल, पार्षद मनीष शर्मा, राकेश सिंह मियां, शिव कुमार गौतम, राधा रमोला, विजयलक्ष्मी रावत, शकुंतला शर्मा, पुष्पा मिश्रा, उमा राणा, विजय बडोनी, विपिन पंत, वीरेंद्र रमोला, चेतन चौहान, रीना शर्मा, देवेंद्र प्रजापति, विजयलक्ष्मी शर्मा, भगवान सिंह पंवार, प्रभाकर शर्मा, अजीत सिंह गोल्डी, राजेश कुमार, जयेश राणा, लव कांबोज, गुरविंदर सिंह, राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, जगत सिंह नेगी, मनीष बनवाल, नामित पार्षद प्रमोद शर्मा, कमला गुनसोला आदि मौजूद रहे।

कूड़े से कब मिलेगी निजात ?
नगर निगम बोर्ड की समीक्षा बैठक में पार्षद अजीत सिंह गोल्डी ने मेयर से सवाल उठाया कि गोविंद नगर में आबादी के बीच डंप गंदगी से कब निजात मिलेगी। यह भी अवगत कराया कि मैडम आपके रिपोर्ट कार्ड में पहला प्रस्ताव कूड़े के ढेर के निस्तारण के लिए शहर से बाहर ट्रेनिंग ग्राउंड की व्यवस्था सुनिश्चित करना था साडे 4 साल हो चुके हैं अभी तक प्रभावी कार्रवाई नहीं होती नजर आ रही। इस पर मेयर ने सहायक नगर आयुक्त को ट्रेंचिंग ग्राउंड से संबंधित प्रगति की जानकारी देने के निर्देश दिए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद