डोईवाला, 3 जुलाई। उपजिला अधिकारी/विशेष विवाह अधिकारी डोईवाला के न्यायालय में प्रशांत रावत तथा नेहल ममगाईं का विवाह संपन्न हुआ।
प्रशांत कोटद्वार और नेहल जौलीग्रांट निवासी है। दोनों आईआईटी से पासआउट हैं। प्रशांत इस समय मल्टीनेशनल कंपनी मुंबई में कार्यरत है जबकि नेहल टोक्यो जापान में कार्यरत हैं। 1 महीने पहले दोनों की ओर से न्यायालय उप जिलाधिकारी/ विशेष विवाह अधिकारी डोईवाला में विवाह का आवेदन प्रस्तुत किया गया था, जिस पर विधिवत नोटिस जारी करते हुए आपत्ति आमंत्रित की गई। एसडीएम विवाह व विशेष विवाह अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया किवाह निर्धारित अवधि तक कोई भी आपत्ति प्राप्त न होने पर दोनों पक्षों को सुनने तथा उनकी सहमति के उपरांत विवाह की अनुमति प्रदान करते हुए प्रशांत व नेहल को विवाह प्रमाण पत्र जारी किया गया। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से वर एवं वधू के माता-पिता गवाह के रूप में उपस्थित हुए ।
एसडीएम ने बताया कि विवाह की रस्म पूर्ण करने के बाद वर वधु द्वारा मैती आंदोलन के अंतर्गत तहसील डोईवाला परिसर में आम का पौधा रोपा गया। मौके पर मौजूद लोगों ने वर, वधु एवं परिजनों को बधाई दी गई।
इस प्रकार के विवाह जहां एक ओर वर्तमान में विवाह की रस्म में होने वाले अनावश्यक व्यय तथा समय की बचत करते हैं, वहीं दहेज प्रथा को भी रोकने में मददगार है। इसके साथ ही मैती आंदोलन के अंतर्गत पौधरोपण से पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का संदेश भी प्रसारित होता है।