देहरादून, 5 जुलाई। जिलाधिकारी सोनिका ने विभिन्न निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण कार्य की धीमी प्रगति से खफा डीएम ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई। कार्य में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को कार्यस्थल में ही बने रहने के निर्देश दिए।
बुधवार को जिलाधिकारी दून सोनिका ने रिस्पना से बंजारावाला, कारगी चौक, जोगीवाला, 6 नंबर पुलिया, सहत्रधारा क्रॉसिंग, सर्वे चौक, परेड ग्राउंड, राजपुर रोड, प्रिंस चौक, हरिद्वार रोड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर यूयूएसडीए के अधिकारियों को लताड़ लगाई।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कार्य स्थल पर बने रहने के निर्देश दिए।