बारिश से उफनती नदी के बीच फंसी कार! जान पर खतरा देख चालक चिल्लाया, पुलिस ने बचाया

बारिश से उफनती नदी के बीच फंसी कार! जान पर खतरा देख चालक चिल्लाया, पुलिस ने बचाया

ऋषिकेश, 4 जुलाई। बरसात में जिला बैराज मार्ग के बीच उफनती नदी को पार करना दिल्ली के एक पर्यटक की जान पर भारी पड़ गया।
लक्ष्मणझूला थाना प्रभारी विनोद गुसाईं ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 7:15 बजे कावड़ मेला सेल व 112 द्वारा सूचना दी गई कि गंगा भोगपुर के पास चीला बैराज मार्ग के बीच पड़ने वाली बरसाती नदी घासी राम में एक गाड़ी उफनते पानी में फस गई है।
सूचना मिलते ही पुलिस चौकी चीला से पुलिसकर्मी हरीश भट्ट व बलबीर सिंह आपदा उपकरण रस्सा, लाइव जैकेट आदि सामान को लेकर घासी राम नदी पर पहुंचे, जहां एक थार कार नदी के बीच फनते पानी में फंसी मिली। उसमें सवार चालक की जान खतरे में देख पुलिसकर्मियों ने तत्काल मौके पर ट्रैक्टर बुलवाया। पानी के तेज बहाव में फंसी थार संख्या DL8C-DE9926 को रस्सी बांधकर ट्रैक्टर की सहायता से बामुश्किल ओपन ते पानी से बाहर निकाला। तब जाकर गाड़ी में फंसे चालक की जान में जान आई। पूछताछ में चालक ने पुलिस को अपनी पहचान खालिद महमूद पुत्र रमजान अली निवासी पश्चिमी दिल्ली के रूप में कराई।बताया कि वह एक दोस्त के साथ दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आया था।

यूपी के कांवड़िए को डूबने से बचाया
ऋषिकेश। यूपी के गोंडा से नीलकंठ महादेव मंदिर के दर्शन के लिए आए एक कांवड़िए को एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम ने गंगा में डूबने से बचाया। बताया जा रहा है कि नीलकंड मंदिर प्रस्थान करने से पहले वह नाव घाट पर नहा रहा था तभी पानी के तेज धार की चपेट में आकर डूबने लगा। डूबने से बचाए गए कांवड़िए की पहचान पवन कुमार मिश्रा (26) पुत्र किरचेल मिश्रा निवासी गोंडा, उत्तर प्रदेश के रूप में कराई है।

बरसाती नदी में फंसी थार कार का वीडियो देखिए नेशनल खबर11 के यूट्यूब चैनल पर


 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद