ऋषिकेश, 6 जुलाई। नीलकंठ महादेव में जलाभिषेक के लिए आए एक कांवड़िए पर गंगा में तैराकी का शौक उस समय भारी पड़ गया जब वह पानी की तेज बाहों में आकर डूबने लगा। शोर सुनकर सतर्क हुए एसडीआरएफ के जवान ने तत्काल नदी में छलांग लगाकर काफी आगे तक बह चुके कावड़िए को पकड़ कर पानी से सुरक्षित बाहर ले आए।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण के मुताबिक गुरुवार को लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के नाव घाट पर एक कावड़िया विकास (24) पुत्र राजेश निवासी हिसार, हरियाणा नहाने के लिए गंगा में उतरा। बताया जा रहा है कि इसी बीच वह गंगा में तैराकी करते काफी आगे बढ़ गया तभी तेज पानी के बहाव में आकर डूबने लगा। खुद को संकट में देख उसने मदद के लिए शोर मचाया। इसी बीच कांवड़ मेला ड्यूटी पर तैनात एसडीआरएफ के तैराक मातबर सिंह ने नदी में कूदकर कावड़िए तक पहुंचकर सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। एसडीआरएफ जवान के साहसिक जज्बे को स्थानीय जनता, कावड़ियों ने सराहनीय कार्य बताते हुए आभार जताया।