नरेंद्रनगर,7 जुलाई। जनपद टिहरी के अंतर्गत शिवपुरी के पास एक बाइक बेकाबू होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हुए हैं। बाइक सवार ऋषिकेश से केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे। एसडीआरएफ टीम राहत बचाव कर घायलों को अस्पताल में पहुंचाया है।
जानकारी के मुताबिक देर रात करीब 1 बजे पुलिस चौकी ब्यासी द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया कि शिवपुरी के पास एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। सूचना पर एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक नीरज चौहान के साथ रेस्क्यू घटनास्थल पर पहुंची।
घटनास्थल पर पहुंचकर ज्ञात हुआ कि उक्त बाइक (UP72BD-6475) पर सवार 3 व्यक्ति ऋषिकेश से श्रीकेदारनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे। जा रहे थे शिवपुरी के पास रास्ते में अचानक बाइक अनियंत्रित होकर मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
रेस्क्यू टीम ने रात के घनघोर अंधेरे व अत्यधिक विषम परिस्थितियों के बीच त्वरित कार्यवाही करते हुए बमुश्किल खाई में उतरकर दुर्घटनाग्रस्त बाइक तक पहुंच बनायी। रोप स्ट्रेचर की मदद से घायलों को खाई से लेकर सड़क तक आए।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य घायलों को आपातकालीन 108 सेवा की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया है।
हादसे में मृत….
आकाश उपाध्याय (25) पुत्र राजू उपाध्याय निवासी सुल्तानपुर अमेठी, उत्तरप्रदेश
यह हुए घायल…..
विश्वास प्रताप सिंह (21) पुत्र राजू सिंह निवासी सुल्तानपुर अमेठी, उत्तरप्रदेश
अपूर्व सिंह (21) पुत्र संजय सिंह निवासी निवासी सुल्तानपुर अमेठी, उत्तरप्रदेश