ऋषिकेश, 7 जुलाई। कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त मां और बेटे समेत नशे के तीन सौदागरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से करीब 60 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने पकड़ी गई स्मैक कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 2,50,000 रुपए आंकी है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त एक बुलेट बाइक और स्कूटी कब्जे में ली है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक तीर्थनगरी ऋषिकेश को नशा मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत हरिद्वार बाईपास मार्ग पर मनसा देवी फाटक के पास वाहनों को रोक चेक किया जा रहा था, इसी बीच बुलेट सवार दो पुरुष और स्कूटी सवार एक महिला को रोककर तलाशी ली गई उनके पास से 60 ग्राम स्मैक मिली।
पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी में गिरफ्तार नशे के सौदागरों की पहचान राधेश्याम पुत्र रामकुमार निवासी मारीदीन दारपुर, ननौता, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, आलोक पुत्र वकील साहब निवासी गली नंबर 2 गुमानीवाला, ऋषिकेश, देहरादून
और रिंकू देवी उर्फ ममता पत्नी वकील साहब निवासी गली नंबर 2 गुमानीवाला, ऋषिकेश, देहरादून के रूप में कराई। कड़ी पूछताछ में नशे के सौदागरों आलोक और ममता ने पुलिस को बताया इन दिनों ऋषिकेश में कावड़ यात्रा और यात्रा सीजन चल रहा है। जिसमें काफी संख्या में कांवड़िए और यात्री पर्यटक आते हैं। जिसके चलते राधेश्याम से सहारनपुर से यहां स्मैक मंगवाकर सस्ते दामों पर खरीदकर ऋषिकेश के कैंपिंग राफ्टिंग एरिया एवं अन्य जगहों पर ऊंचे दामों पर बेचते हैं जिससे कि हमारी अच्छी खासी कमाई हो जाती है।
कोतवाल केआर पांडे ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर तस्करी में प्रयुक्त बुलेट और स्कूटी को सीज कर दिया गया है।
यह शामिल है पुलिस टीम में…
केआर पांडे, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश, उप निरीक्षक जगत सिंह, कॉन्स्टेबल सचिन सैनी, संदीप छाबड़ी, विकास, कुलदीप, नीरज, शीशपाल, नंदकिशोर, महिला कांस्टेबल कविता