डोईवाला, 8 जुलाई। डोईवाला पब्लिक इंटर कॉलेज में उत्तकेंद्रकेंद्रराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा रविवार सुबह 11 बजे की पाली मे होगी।
प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने बताया कि इंटर कॉलेज में बनाए केन्द्र पर 312 परीक्षार्थी पंजीकृत है। परीक्षा को लेकर सभी तैयारियो को अंतिम रूप दे दिया है। उन्होंने बताया कि सभी कक्ष निरीक्षको को 9 जुलाई सुबह 7:30 बजे कालेज मे अपनी उपस्थिति देनी है। जहां पर आयोग के पर्यवेक्षक परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देंगे।
परीक्षा प्रभारी भुवनेश वर्मा, सह प्रभारी ओमप्रकाश काला ने बताया कि परीक्षार्थियों को केंद्र पर किसी भी प्रकार का इलैक्ट्रानिक डिवाईस, मोबाइल आदि ले जाना पूर्णत: प्रतिबंधित है। किसी भी तरह के अंदर से बचना है तो सभी परीक्षार्थी निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।
इस केंद्र पर होगी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा! 312 परीक्षार्थी पंजीकृत
