देहरादून, 9 जुलाई। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ने आर वर्ल्ड इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग की ओर से जारी सर्वे में ए प्लस ग्रेड हासिल किया है। ये ओबीई रैंकिंग गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए संस्थानों के प्रयासों और परिणाम पर आधारित शिक्षा मॉडल को मान्यता देती है।
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय वर्ष 2023 में राज्य का एकमात्र ऐसा संस्थान है जिसे ए प्लस ग्रेड के साथ डायमंड बैंड प्राप्त हुआ है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी ने इसे बड़ी उपलब्धि पर बताते हुए कहा कि कुलाधिपति/ राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत) की ओर से जो विजन श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के लिए उन्हें सौंपा गया है वह आगे बढ़ रहा है। उस विजन को आगे बढ़ाने की कोशिश जारी है। उसी का परिणाम है कि आज विश्वविद्यालय को ये उपलब्धि हासिल हुयी है।
विश्वविद्यालय को मिली उपलब्धि पर कुलाधिपति/ राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत) और शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी के कार्याें की प्रशंसा करते हुए उन्हें और विश्वविद्यालय परिवार को बधाई दी है।
उल्लेखनीय है कि ओबीई रैंकिंग तीन महत्वपूर्ण मापदंडों पर केंद्रित है। जिसमें समावेश एवं विविधता, इंटर्नशिप एवं प्लेसमेंट तथा उद्यमिता एवं नवाचार शामिल है।
उपलब्धि पर कुलसचिव खेमराज भट्ट, परीक्षा नियंत्रक प्रो. वीपी श्रीवास्तव, मुख्य वित्त अधिकारी नीलू वर्मा, सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएलआर्य, डॉ. हेमन्त बिष्ट, सहायक कुलसचिव प्रशासन देवेन्द्र सिंह, हेमराज चौहान, सुनील नौटियाल, निजी सचिव वरूण डोभाल, कुलदीप सिंह, विवि कैंपस ऋषिकेश के प्राचार्य प्रो. एमएस रावत एवं विभागाध्यक्षों ने हर्ष जताया है।