देहरादून, 9 जुलाई। उत्तराखंड अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा देहरादून जिले के 136 केंद्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई। इस परीक्षा के लिए पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 38.68 प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित रहे।
इस बाबत अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/ नोडल अधिकारी परीक्षा रामजीशरण शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग की रविवार को आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा में जनपद देहरादून के सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हुई। जनपद देहरादून में यह परीक्षा 136 परीक्षा केंद्रों पर सम्पन्न कराई गई। परीक्षा में कुल पंजीकृत परीक्षार्थी 49,968 के सापेक्ष कुल परीक्षार्थी 19,330 ( 38.68 प्रतिशत परीक्षार्थी) उपस्थित रहे।