आईडीपीएल कालोनी के लोगों का धरना 23 वें दिन भी जारी रहा
ऋषिकेश, 9 जुलाई। आवास बचाने को लेकर आईडीपीएल के लोगों का धरना लगातार 23वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान आंदोलन कर रहे लोगों ने जबरन आवास खाली कराने पर आर पार के संघर्ष का ऐलान किया।
तीर्थनगरी ऋषिकेश में पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद भी आईडीपीएल के लोग आशियाना बचाने को लेकर धरने पर डटे हुए हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधि और सरकार के नुमाइंदों द्वारा धरने के 23 दिन बाद भी आंदोलनरत लोगों की सुध नहीं लेने पर धरने को क्रमिक अनशन में तब्दील कर दिया गया है।
अपनी मांगों को लेकर क्रमिक अनशन पर परमेश्वरी भट्ट, उषा, ऋतु, सुमित्रा बिष्ट, सारिका बैठे। अनशनकारियों ने कहा कि जब तक राज्य सरकार आईडीपीएल में रहने वाले सभी निवासियों के स्थाई आवास की व्यवस्था नहीं करती, तब तक प्रशाशन द्वारा की जा रही कार्यवाही पर रोक लगाई जाये।
मौके पर रामेश्वरी चौहान, एके टंडन, सतपाल, सुनील कुटलैहडिया, अभिषेक, जय कुमार, शिवजी ठाकुर, जयप्रकाश भट्ट, सुधा, जन्मदेई, उर्मिला आदि मौजूद रहे।
मंत्री के आवास पर पहुंची आईडीपीएल की महिलाएं
ऋषिकेश। आवास बचाने को लेकर आंदोलन में डटी आईडीपीएल कॉलोनी की महिलाएं रविवार शाम अचानक कैबिनेट मंत्री और स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के आवास के बाहर पहुंची। एक स्वर में बेघर नहीं किए जाने की मांग की। इस दौरान मंत्री अग्रवाल ने संबंधित अधिकारी से दूरभाष पर वार्ता की। कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने मौके पर आईडीपीएल के लोगों से वार्ता कर शीघ्र उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।