ऋषिकेश, 10 जुलाई। ऋषिकेश- बदरीनाथ हाईवे पर गूलर के समीप बीते रविवार को मैक्स वाहन बेकाबू होकर खाई में लुढ़कने के बाद गंगा में समा गया था। वाहन में चालक समेत 11 तीर्थयात्री थे, जो केदारनाथ धाम के दर्शन कर ऋषिकेश लौट रहे थे। 5 तीर्थयात्री घायल हो गए थे। जबकि पानी में लापता 3 लोगों के शव बरामद कर लिए थे। रविवार को दोपहर बाद गंगा के उफनने से सर्च ऑपरेशन को बीच में रोकना पड़ा।
सोमवार सुबह एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में दुर्घटनाग्रस्त वाहन और लापता 3 तीर्थयात्रियों की तलाश में दोबारा सर्च ऑपरेशन शुरू किया। घंटों की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ के डीप डाइवर मातबर सिंह और चंदन बिष्ट 15 फिट नीचे गहरे पानी में लापता दुर्घटनाग्रस्त वाहन को उफनती गंगा में ढूंढ कर आपदा उपकरण के माध्यम से बाहर निकाला।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि वाहन में काफी सर्च किया, लेकिन उसमें कोई मौजूद नहीं मिला। संभवत: लापता यात्री उफनती गंगा में आगे बह गए होंगे। तलाशी के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।