मुनिकीरेती। सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन मुनिकीरेती- ढालवाला की मासिक बैठक पेंशनरों के हितों से जुड़े वीर मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान एक स्वर में सरकार से अस्पतालों में ओपीडी की सुविधा निशुल्क कराने की मांग की गई। सोमवार को संगठन अध्यक्ष शूरवीर सिंह चौहान की अध्यक्षता और मंत्री मंत्री वीरेन्द्र पोखरियाल संचालन में चली बैठक में गोल्डन कार्ड के मासिक अंशदान में पेंशनर्स से 50 प्रतिशत तथा पारिवारिक पेंशनर्स से 30 प्रतिशत कटौती करने की शासन से मांग समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।
संगठन के कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार ने बताया कि जिन पेंशनरों की गोल्डन कार्ड में मासिक अंशदान की कटौती अधिक हो गयी थी उनमें से कतिपय पेंशनर्स से अधिक काटी गयी धनराशि उनके बचत खातों में पहुंच गयी है। अन्य पेंशनर्स की धनराशि अतिशीघ्र उनके खाते में पहुंच जायेगी, जिसकी प्रक्रिया गतिमान है। इस दौरान संगठन की सदस्यता ग्रहण करने वाले प्रमोद नौडियाल, रमेश कांडपाल, सुमित्रा लखेडा, तथा शाकम्बरी देवरानी का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया।
मौके पर शीला रतूडी, प्रेमवती पांडेय, महालक्ष्मी बिजल्वाण, ममता रावत, हृदयराम सेमवाल, हंस लाल असवाल, विजेंद्र रावत, विशालमणि पैन्यूली, अनूप जोशी, राजेंद्र भंडारी, शिवदयाल उनियाल, राम मोहन नौटियाल, सूरत सिंह रावत, शंकर पैन्यूली, दिगंबर वेदवाल, सीएस मनवाल, जयपाल नेगी, गोपाल खंडूडी, सुन्दर लाल बिजल्वाण,ओम शर्मा, चंदन बिष्ट,दर्मियान जेठूडी, अब्बल सिंह चौहान, प्रेम बहादुर थापा, प्रेमदत्त डिमरी, नवीन पोखरियाल, सुरेश थपलियाल, राजेश देवरानी, संग्राम राणा, एसएस लाटियान, प्रवीनउनियाल, मोहन रावत, अनुसूया प्रसाद पैन्यूली आदि मौजूद रहे।