ऋषिकेश, 11 जुलाई। हैरान मत होयिए एम्स-वीरभद्र मार्ग के किनारे आवास विकास कॉलोनी के बरसात में जलमग्न मुख्य संपर्क मार्ग के किनारे लगे बैनर यही लिखा है।
पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने तीर्थनगरी ऋषिकेश ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है। शहर के पॉश कॉलोनी आवास विकास के मुख्य संपर्क मार्ग से लेकर कई गलियां तालाब में तब्दील है। हालात यह है कि पैदल पार करना चुनौती से कम नहीं है। लिहाजा सिस्टम पर सवाल उठाते हुए आवासीय कल्याण समिति ने संपर्क मार्ग के किनारे बैनर लगाया है जिसमें लिखा है कि आवास विकास के डूब क्षेत्र में पधारने पर आवाज से कल्याण समिति आपका हार्दिक अभिनंदन करती है। बरसात के मौसम में यह इलाका जलभराव से ग्रस्त रहता है अतः यहां सड़क मार्ग की अपेक्षा नाव से आना ज्यादा सुरक्षित रहेगा। आपके पुणे आगमन की प्रतीक्षा में आवासीय कल्याण समिति एवं समस्त डूब क्षेत्र के पीड़ित परिवारजन। क्षेत्र के जागरूक नागरिक राजेश जैन ने बताया कि प्रत्येक बरसात में जलभराव की समस्या झेलनी पड़ती है। निगम प्रशासन से कई बार समस्या के समाधान की मांग कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। आवास विकास कॉलोनी में आने वाले लोगों सतर्क करने और नगर निगम प्रशासन को समस्या से अवगत कराने के लिए यह बैनर लगाया गया है।
मुख्य नगर आयुक्त राहुल गोयल ने बताया कि अमृत योजना के तहत ऋषिकेश का ड्रेनेज सिस्टम प्रस्तावित है। मंजूरी मिलते ही इस पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।