ऋषिकेश। बुधवार 12 जुलाई को बड़ी संख्या में ऋषिकेश से कांग्रेस कार्यकर्ता देहरादून रवाना होंगे। इस बाबत मंगलवार को रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में बैठक की जिसमें शहर और आसपास के कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह मियां व जयेंद्र रमोला ने बताया कि बुधवार को देहरादून में पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के समर्थन में मौन सत्याग्रह गांधी पार्क में होगा। जिसमें बड़ी संख्या में ऋषिकेश से कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे।
कांग्रेस नेता ललित मोहन मिश्र व प्रदेश सचिव शैलेंद्र बिष्ट ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी के साथ पूरा कांग्रेस परिवार एकजुट होकर इस तानाशाह सरकार के खिलाफ लड़ेगा।
मौके पर महानगर अध्यक्ष नीलम तिवारी, मधु जोशी, कमलेश शर्मा, संजय शर्मा, राजेश शाह, राजेंद्र कोठारी, हरि नेगी, मनीष जाटव, अशोक शर्मा, अभिषेक शर्मा आदि मौजूद थे।