देहरादून। देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 5 निरीक्षकों का ट्रांसफर कर दिया है। डोईवाला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह को डालनवाला थाने का चार्ज मिला है। एसओजी प्रभारी मुकेश त्यागी को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला बनाया गया है।
डालनवाला प्रभारी एनके भट्ट अब एसओजी प्रभारी की जिम्मेदारी संभालेंगे। जबकि कोतवाली नगर का प्रभार राकेश गुसाईं को देते हुए वर्तमान प्रभारी विद्या भूषण नेगी को एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय से संबद्ध किया गया है।
संबन्धित निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि तत्काल नवनियुक्ति स्थान रवाना होकर अनुपालन से अवगत कराना सुनिश्चित करें।
दून में 5 निरीक्षकों के हुए तबादले! डोईवाला प्रभारी निरीक्षक को डालनवाला थाने का चार्ज
