बेघर करने के खिलाफ आंदोलन जारी! क्रमिक अनशन में डटी महिलाएं
ऋषिकेश, 11 जुलाई। बेघर करने के खिलाफ आईडी पर कॉलोनी के लोगों का आंदोलन मंगलवार को 25 दिन भी जारी रहा। क्रमिक अनशन पर बैठी महिलाओं ने एक स्वर में कहा कि जब तक उनके आवास का स्थाई समाधान नहीं हो जाता आंदोलन खत्म नहीं होगा।
तीर्थनगरी ऋषिकेश में पिछले 1 सप्ताह से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है लगातार बारिश हो रही है इसके बावजूद आशियाना बचाने को लेकर आईडीपीएल के लोग धरने पर बैठे हैं जिसमें ज्यादा संख्या महिलाओं की है।
मंगलवार को आईडीपीएल स्थित काली मंदिर परिसर में क्रमिक अनशन के तीसरे दिन रामेश्वरी चौहान, विमला रौथाण, रविंदर कौर, स्वरूपी देवी एवं विमला रमोला बैठी रहीं।
कालोनी वासियों ने कहा कि प्रशाशन द्वारा घर से बेघर करने की कार्रवाई के विरोध में धरना अब क्रमिक अनशन में तब्दील हो गया है। अनशनरत रामेश्वरी चौहान ने कहा कि जब तक शासन प्रशासन कालोनी वासियों के रहने का स्थायी समाधान नहीं करेगा तब तक धरना व क्रमिक अनशन जारी रहेगा।
धरना स्थल पर सुनील कुटलैहडिया, सूरज, हेमंत, मोंटी, राजेन्द्र नागर, रूपिंदर कौर, गीता बालियान, यशवंत सिंह नीलम, उर्मिला, नेहा, राजेश, संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।