मालन नदी पुल का एक हिस्सा टूटने पर विधायक ने आपदा प्रबंधन सचिव को लगाई फटकार
कोटद्वार। कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मालन नदी पर बने पुल का एक हिस्सा ढह जाने पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष और स्थानीय विधायक ऋतु खंडूडी भूषण ने आपदा प्रबंधन सचिव को अपनी नाराजगी व्यक्त की ओर जल्द से जल्द इस इस समस्या के समाधान के लिए निर्देशित किया है।
गुरुवार को मालन नदी पर बने पुल का एक हिस्सा ढहा जाने की खबर सुनते ही विधानसभा अध्यक्ष और स्थानीय विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने किसी को फोन लगाया उधर से कॉल रिसीव करने पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हेलो मैं कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण बोल रही हूं। मालन नदी पर बने पुल के टूटने की खबर आप तक भी पहुंच गई होगी। मिस्टर सिन्हा संबोधित करते हुए विधायक खंडूड़ी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पुल की सुरक्षा के लिए पिछले 1 साल से लगातार पत्राचार कर रहे हैं लेकिन आपने मानक का हवाला देकर कुछ नहीं किया। आपदा में पुल टूट चुका है अब कौन सा मानक रह गया है। उन्होंने मिस्टर सिन्हा को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि अब कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए।
बताया जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष और कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी ने फोन पर आपदा प्रबंधन सचिव से वार्ता की और उन्हें लापरवाही पर कड़ी फटकार लगाई।