यहां नशे के दो सौदागर चढ़े हत्थे! 3 किलो 30 ग्राम चरस बरामद

देहरादून, 14 जुलाई। प्रेम नगर थाना पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 3 किलो 30 ग्राम चरस बरामद की है जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 15 लाख है। तस्करों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
नशा तस्करी का भंडाफोड़ करने में प्रेमनगर थाना पुलिस को बीते गुरुवार की रात उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब कोटडा सन्तूर मार्ग पर चेकिंग के दौरान टौंस ब्रिज स्कूल पुल के पश्चिम छोर के पास से कोटड़ा संतूर की तरफ से आ रहे दो संदिग्धों को पकड़ा। तलाशी में उनके पास से 3 किलो 30 ग्राम चरस व 4520 रुपए की नकदी बरामद हुई।
पकडे गये नशा तस्करों ने प्रारंभिक पूछताछ में अपनी पहचान अमित शर्मा पुत्र स्व. राम किशन निवासी कोटडा सन्तूर थाना प्रेमनगर, देहरादून मूल पता कोलाहेडी थाना छपार जिला मुजफ्फरनगर, उप्र तथा अजीत पुत्र ऋषिपाल निवासी नया गांव छपार, मुजफ्फरनगर, उप्र बताया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि हत्थे चढ़े तस्करों पर समुद्री धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पंजाब का सत्येंद्र करता है चरस की सप्लाई
नशे के सौदागरों ने पूछता कर पुलिस को बताया कि हम दोनों पार्टनरशिप मे चरस खरीदने व बेचने का धंधा करते है। हमें ग्राम जोधगढ़, पंजाब के रहने वाले सतेन्द्र राणा उर्फ बिट्टू के द्वारा चरस उपलब्ध करायी जाती है।जिसका अच्छा खासा मुनाफा हम सतेन्द्र राणा को देते हैं। कबूला की चरस को स्कूल, कालेज के छात्रों और फैक्ट्री के मजदूरों को उचित दाम मिल मिल जाते हैं।

पुलिस टीम में सीओ विकास नगर भास्कर लाल शाह, प्रेम नगर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट, उपनिरीक्षक दीपक मैठानी, मिथुन कुमार चौकी प्रभारी बिधौली, हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह, जसवीर सिंह, जीएस सैनी शामिल रहे। एसएसपी ने 10 हजार नगद इनाम की घोषणा की है।

6 ग्राम के उसके साथ एक पकड़ा
देहरादून। कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध को पकड़ा उसके पास से 6 ग्राम चरस मिली है। उसकी पहचान मोहम्मद उबेद पुत्र चांद मोहम्मद निवासी 38 गांधी रोड नया नगर, निकट इनामुल्लाह बिल्डिंग थाना कोतवाली नगर देहरादून के रूप में कराई है। बताया कि हत्थे चढ़ा युवक पूर्व में भी कई अपराधी मामलों में नामजद है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद