ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश की हृदय स्थली त्रिवेणी घाट पर गंगा में नहाते समय पानी के तेज बहाव में आकर एक कांवड़िया बहने लगा। घाट पर मौजूद जल पुलिस के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए गंगा में डूब रहे कांवड़िए को बचा लिया। जल पुलिस के इस जज्बे की घाट पर मौजूद लोगों ने सराहना की।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे त्रिवेणी घाट परको एक कांवड़िया स्नान करने के दौरान बहने लगा। बहते बहते गंगा के बीचो बीच बने टापू पर एक बड़े पत्थर को पकड़ कर बैठ गया और मदद के लिए चिल्लाने लगा। सूचना पाकर ड्यूटी पर मौजूद जल पुलिस के हेड कांस्टेबल चैतन्य त्यागी, हरीश गुसाईं व विनोद सेमवाल लाइफ जैकेट व बचाव उपकरण लेकर गंगा के बीच टापू में फंसे कांवड़िया को काफी मशक्कत के बाद सकुशल बचाकर किनारे ले आए। कावड़िए को चौकी लाया गया, जहां पूछताछ में उसने अपनी पहचान लवलेश उर्फ़ सीताराम (23) निवासी ग्राम भदेदु जिला बांदा उत्तरप्रदेश के रूप में कराई। चूंकि कांवड़िया अकेला ऋषिकेश आया था इसलिए उचित हिदायत देकर चौकी से भेज दिया गया।
उफनती गंगा में डूब रहे कांवड़िए को बचाया! जल पुलिस के जज्बे की सराहना
