ऋषिकेश, 14 जुलाई। हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड मेडिकल एजुकेशन यूनिवर्सिटी देहरादून की ओर से संचालित उत्तराखंड स्टेट एमएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के परिणाम शुक्रवार को घोषित किए गए। इस परीक्षा में तीर्थनगरी ऋषिकेश की बेटी साक्षी तिवारी सर्वाधिक 79 अंक प्राप्त कर स्टेट टॉप किया है।
तीर्थनगरी ऋषिकेश निवासी साक्षी तिवारी ने परीक्षा परिणाम की मेरिट लिस्ट में पहला स्थान प्राप्त कर तीर्थनगरी का नाम रोशन किया है। एकता चमोली भी 79 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही।
जबकि 76 अंक लेकर स्वर्णिका नेगी तीसरे स्थान पर, मोनी राणा 74 अंक प्राप्त कर चौथे स्थान पर रही हैं। इस प्रवेश परीक्षा में 92 अभ्यर्थी सफल रहे हैं।
तीर्थनगरी ऋषिकेश की होनहार बिटिया साक्षी तिवारी ने इस सफलता का श्रेय अपने परिजनों को दिया है। बता दें कि साक्षी ऋषिकेश के वरिष्ठ पत्रकार हरीश तिवारी की बेटी है। साक्षी की इस उपलब्धि पर परिजनों और शहरवासियों ने हर्षित आया है।