ऋषिकेश,15 जुलाई। आईडीपीएल कॉलोनी में लंबे समय से रहने वाले परिवारों को बेघर किए जाने के मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की है।
शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सचिवालय में आईडीपीएल कॉलोनी परिसर में रहने वाले स्थानीय निवासियों के सरकारी क्वार्टर खाली कराए जाने के संबंध में जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा और उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी मनोज ध्यान दें वार्ता की और जन भावना से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
भाजपा जिला अध्यक्ष राणा ने सुझाव दिया कि वास्तविक जरूरतमंद परिवारों जिनके पास रहने के लिए वर्तमान समय में कोई व्यवस्था नहीं है, ऐसे पूर्व कर्मचारियों के परिवारों को चिन्हित करके मानवीय आधार पर किसी भी निर्धारित स्थान पर आवास सुविधा उपलब्ध कराएं। शेष भूमि पर यथाशीघ्र प्रस्तावित विकास योजना कि शीघ्र घोषणा की जाए, जिससे ऋषिकेश क्षेत्र व समूचे उत्तराखंड में रोजगार को लेकर अवसर प्राप्त हो सके। उन्होंने आईडीपीएल के स्थानीय दुकानदारों को प्रस्तावित योजना के अंतर्गत वरीयता के आधार पर दुकानें आवंटित की जाए। इस तरह की योजना का क्रियान्वयन प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए। जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने का आश्वासन दिया है।