देहरादून, 16 जुलाई। बीते शुक्रवार 14 जुलाई की रात सहसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़े रामपुर में समुदाय विशेष के लोगों द्वारा राह चलते कांवड़ियों पर पत्थर फेंकने के मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए अभी दी जा रही है। बहराल क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है।
सुनील राठौर जिला प्रभारी देहरादून हिंदू राष्ट्रीय शक्ति की तहरीर के आधार पर राशिद पहलवान सहित अज्ञात भीड़ के विरुद्ध थाना सहसपुर में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। घटना की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर थानाध्यक्ष सहसपुर द्वारा घटना में संलिप्त उपद्रवियों को चिन्हित करने हेतु अलग-अलग टीमें गठित की गई। गठित टीमों ने घटनास्थल के आसपास व आने जाने वाले मार्गों पर स्थित सीसीटीवी कैमरा व घटना के दौरान के वीडियो फुटेज के आधार पर काफी संख्या में उपद्रवियों को चिन्हित किया।
पुलिस के मुताबिक घटना में संलिप्त मुख्य नामजद अभियुक्त राशिद पहलवान पुत्र अब्दुल हमीद उर्फ मिद्दू पहलवान निवासी बड़ा रामपुर थाना सहसपुर सहित अन्य चार आरोपी
दानिश पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी शंकरपुर रोड रामपुर थाना सहसपुर देहरादून, तस्लीम पुत्र आबिद अली निवासी बड़ा रामपुर थाना सहसपुर देहरादून, वसीम पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी प्राथमिक स्कूल के पास रामपुर थाना सहसपुर देहरादून, असद अली पुत्र मोहम्मद यामीन निवासी रामपुर थाना सहसपुर देहरादून को गिरफ्तार किया है। बता दें कि राशिद पहलवान पहले गिरफ्तार हो चुका है। सभी को न्यायालय पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सुद्दोवाला भेजा गया है।