प्रख्यात कथावाचक मोरारी बापू के संग श्रद्धालु करेंगे धार्मिक रेल यात्रा! आज यहां से रवाना होगी विशेष ट्रेन

ऋषिकेश, 22 जुलाई। तीर्थनगरी ऋषिकेश के योग नगरी रेलवे स्टेशन से आज रविवार को विशेष राम कथा यात्रा ट्रेन दक्षिण भारत रवाना होगी। इस धार्मिक रेल यात्रा में करीब एक हजार श्रद्धालु प्रख्यात कथावाचक मोरारी बापू के संग यात्रा करेंगे।
शनिवार को विशेष राम यात्रा ट्रेन से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेने मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद राजकुमार सिंह अधीनस्थों के साथ ऋषिकेश योग नगरी रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने रेलवे स्टेशन का गहनता से निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। स्टेशन अधीक्षक और अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान पत्रकारों से मुखातिब हुए मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह ने बताया कि रेलवे से जुड़ी संस्था आईआरसीटीसी की ओर से रविवार को दोपहर 1:55 बजे योग नगरी रेलवे स्टेशन से राम कथा यात्रा ट्रेन रवाना की जाएगी। इस रेल यात्रा में करीब विभिन्न प्रांतों के 1हजार श्रद्धालु देश के प्रख्यात कथावाचक मोरारी बापू के साथ सफर करेंगे। उन्होंने बताया कि दूसरी रामकथा यात्रा ट्रेन रविवार को ही 3:45 पर रवाना की जाएगी। राम कथा यात्रा करने वाले सभी श्रद्धालु कथा वाचक मोरारी बापू के साथ केदारनाथ धाम के दर्शन कर रविवार सुबह ऋषिकेश पहुंचेंगे।
बताया कि इस यात्रा का नाम पहले भारत गौरव यात्रा था जिसे बदलकर अब राम यात्रा कर दिया गया है।
मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश सिंह, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अजय सोयल, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) पारितोष गौतम, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक ( कोचिंग ) सुधीर सिंह, स्टेशन अधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह परिहार आदि मौजूद रहे।

यह रहेगा राम यात्रा ट्रेन का रूट
यात्रा कार्यक्रमः योगनगरी ऋषिकेश, रामेश्वरम, मीनाक्षी मंदिर (मदुरै), कन्याकुमारी, तिरुपति बालाजी और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के अलावा दूसरी रामकथा यात्रा ट्रेन द्वारिकाधीश आदि 11 ज्योतिर्लिंग की यात्रा है वापसी दिल्ली।

सीएम धामी हो सकते हैं कार्यक्रम में शामिल
मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद राजकुमार सिंह ने रविवार को योग नगरी रेलवे स्टेशन से रवाना होने वाली राम कथा यात्रा विशेष ट्रेन की तैयारियों का जायजा लिया। सूत्रों के मुताबिक रेल यात्रा को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं। मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह ने बताया कि सीएम धामी को कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है। लेकिन, फिलहाल उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद