ऋषिकेश, 22 जुलाई। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के विशेष कार्याधिकारी जनसंपर्क अनुसूइया सिंह नेगी का असामयिक निधन हो गया। वे 55 वर्ष के थे। उनके निधन पर मंदिर समिति के चंद्रभागा विश्राम गृह कार्यालय में शोकसभा आयोजित की गयी। जिसमें दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रख कर प्रार्थना की गयी। बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने नेगी के निधन पर शोक जताया है।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि अनसूइया सिंह नेगी लंबे समय तक प्रचार कार्यालय ऋषिकेश में भी कार्यरत रहे। वर्तमान में वह मंदिर समिति के जोशीमठ कार्यालय में कार्यरत थे। 20 जुलाई गुरुवार को जोशीमठ में उनका आकस्मिक निधन हो गया।
शुक्रवार को पूर्णानंद घाट पर उनकी अंत्येष्टि की गयी। नेगी का परिवार श्यामपुर में निवास करता है तथा उनके दो बेटे हैं।
मंदिर समिति कर्मचारियों ने नेगी के आकस्मिक निधन पर दु:ख जताया।
शोकसभा में प्रबंधक विशाल सिंह पंवार, अमर बेलवाल, उदयबीर रमोला, मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, चेलाचेत राम विश्राम के प्रबंधक सोबन सिंह रावत, रामचंद्र बिष्ट, मनोज रावत, दलबीर रमोला अन्नपूर्णा देवी, पार्वती देवी, रश्मि बमोला, मनीष पालीवाल, मुन्नी देवी, अनिता तिवारी, शोभा ममगाईं, राजू गोडियाल, संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।