देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य में फिलहाल बारिश से राहत के आसार नहीं है। प्रदेशभर में 24 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने इस दिन पूरे प्रदेश में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। 25 जुलाई को कुमाऊं के सभी जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। वही 26 और 27 जुलाई को प्रदेश भर में मूसलाधार बारिश की संभावना के दृष्टिगत कई दौर का यलो अलर्ट जारी किया गया।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक 27 जुलाई तक उत्तराखंड राज्य के जनपदों में बारिश का दौर जारी रहेगा। 24 जुलाई से लेकर 27 जुलाई तक अगले चार दिन प्रदेश के जनपदों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर की संभावना है। कुछ स्थानों में तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। इस दौरान लोगों से विशेष एहतियात बरतने की अपील की गई है।
उधर, बीते 24 घंटों में बागेश्वर में सबसे अधिक 44.1 एमएम बारिश हुई, जो सामान्य से 800 फीसदी अधिक है। दूसरे नंबर पर चमोली में 61.1 एमएम बारिश हुई, जो सामान्य से 523 प्रतिशत ज्यादा है। जबकि, प्रदेशभर में 41.1 एमएम बारिश हुई, जो सामान्य से 196 फीसदी अधिक है।