देहरादून। फर्जी तरीके से कागजात तैयार कर जमीन की अवैध खरीद-फरोख्त करने के मामले में फरार चल रहे एक जालसाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े जालसाज पर 20 हजार का इनाम रखा गया था। इसका एक साथी धोखाधड़ी के मामले में पहले गिरफ्तार हो चुका है।
भू-माफियाओं के विरूद्ध दून पुलिस को एक और बडी सफलता मिली है। , जमीन की अवैध खरीद-फरोख्त एवं धोखाधड़ी के माामले में फरार चल रहे 20 हजार के ईनामी/वांछित आरोपी को थाना बसन्त विहार पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने किया गिरफ़्तार किया है।
सोमवार को पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि 13 जनवरी 2023 को उषा शर्मा ने अब्दुल सत्तार एवं रईस आदि पर बैंक लोन दिलाने के नाम पर उनके पति की भूमि की पावर ऑफ अटॉर्नी अपने नाम कराकर उसे अन्य लोगों के साथ मिलकर फर्जी कागजात बनाकर धोखाधड़ी से किसी अन्य व्यक्ति को बेचने के बाबत लिखित शिकायत की गई थी। जिस पर तत्काल थाने पर मुकदमा अपराध संख्या: 14/23 धारा 420/ 467/ 468/ 471 /120 (बी) आईपीसी बनाम अब्दुल सत्तार आदि पंजीकृत किया गया था। बताया कि मुख्य आरोपी अब्दुल सत्तार को 27 जनवरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इस पर भी 20 हजार का इनाम रखा गया था।
उक्त मुकदमे में रईस लगातार फरार चल रहा था,जिस पर 20 हजार का इनाम रखा गया था। लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश के बाद वसंत विहार थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने बीते रविवार देर शाम चेकिंग के दौरान आईएसबीटी देहरादून के पास से भूमि की अवैध खरीद-फरोख्त के मामले में फरार चल रहे इनामी वांछित रईस पुत्र नवाब निवासी मोहल्ला टोला थाना मंगलौर रुड़की जनपद हरिद्वार गिरफ्तार किया है।
जालसाज को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस टीम में बसंत बिहार थाना प्रभारी निरीक्षक होशियार सिंह, प्रभारी निरीक्षक एसओजी नंदकिशोर भट्ट, उप निरीक्षक हर्ष अरोड़ा, कांस्टेबल अनुज, पंकज, ललित और अजय कटारिया शामिल रहे।
यहां हत्थे चढ़ा जमीन की अवैध खरीद-फरोख्त में फरार चल रहा जालसाज! पुलिस ने रखा था 20 हजार का इनाम
