अतिक्रमण की आड़ में पनप रहा था शराब का काला बाजार
ऋषिकेश, 25 जुलाई। हरिद्वार बाईपास मार्ग पर योग नगरी रेलवे स्टेशन के सामने पसरे अतिक्रमण का सफाया किया। मार्ग के दोनों ओर रखे खोखे, रेहडी, खोमचे आदि को नगर निगम की जेसीबी ने उखाड़ फेंका। उचक कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में अफरा तफरी रही।
मंगलवार को नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने योग नगरी रेलवे स्टेशन के सामने हरिद्वार बायपास मार्ग के दोनों ओर हुए अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई की। जेसीबी के लेकर पहुंचे नगर निगम कर्मियों ने योग नगरी रेलवे स्टेशन के सामने जहां-तहां रखें खोखे, रेहडी, बॉस और प्लास्टिक से बनाए गए ढाबे आदि को उखाड़ फेंका। अतिक्रमण अभियान का नेतृत्व कर रहे सफाई निरीक्षक संतोष गुसाईं ने बताया योग नगरी रेलवे स्टेशन के सामने हुए अतिक्रमण से बाईपास मार्ग पर यातायात बाधित होने के साथ ही संभावित हादसे की भी आशंका बनी रहती है। यातायात व्यवस्था सुचारू बनाने के लिए अतिक्रमण का सफाया किया गया है। निगम प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को हिदायत दी कि दोबारा अतिक्रमण किया तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
टीम में सफाई निरीक्षक अभिषेक मलहोत्रा, सफाई नायक अजय बागड़ी, राहुल, शुभम, रोहित, विवेक, सत्यपाल, रूपेश आदि पर शामिल रहे।
यह भी पढ़िए…
अतिक्रमण की आड़ में अवैध शराब का धंधा
ऋषिकेश। नगर निगम प्रशासन ने हरिद्वार रोड स्थित गोविंद नगर में अस्थाई टचिंग ग्राउंड के समीप अतिक्रमण पर भी कार्रवाई की। यह ट्रेंचिंग ग्राउंड की ओर जाने वाले रास्ते के किनारे रखे तीन खोखे जेसीबी ने ध्वस्त किए। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण की आड़ में अवैध शराब के धंधे का भी खुलासा हुआ। सफाई निरीक्षक ने बताया कि कार्रवाई पुलिस की मौजूदगी में की गई इस दौरान ध्वस्त किए गए खोखो से देसी शराब के पव्वे मिले जिसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। सफाई निरीक्षक ने बताया कि यहां शराब के अवैध धंधे की शिकायत मिल रही थी जिस पर पुलिस को साथ लेकर कार्रवाई की गई।