उत्तराखंड के प्रत्येक जिले में संविधान बचाओ चौपाल कार्यक्रम 1 अगस्त से
लखनऊ/ऋषिकेश। उत्तराखंड ऋषिकेश के डॉ. कदम सिंह बालियान को बाबासाहेब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर डॉ. बालियान को यह अहम दायित्व सौंपा गया है।
बाबासाहेब आंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने संगठन में डॉ. कदम सिंह बालियान को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है। साथ ही संगठन को मजबूती करने की अपील की। इस दौरान बालियान ने अहम जिम्मेदारी देने पर केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी नेतृत्व को पूरी तरह से आश्वस्त करता हूं कि पूरी ईमानदारी से अपने क्षेत्र की समस्याओं को सरकार के समक्ष रखकर सड़कों पर उतर कर समस्याओं का निदान कराने का प्रयास करूंगा। उत्तराखंड के प्रत्येक जिले में संविधान बचाओ चौपाल कार्यक्रम शुरू करूंगा जिससे संविधान की जानकारी बहुजन समाज में अधिक से अधिक दी जा सके। केंद्र की मनुवादी सरकार द्वारा किए जा रहे कार्य जिससे संविधान की आस्था को चोट पहुंच रही है जिसे देखते हुए किसी भी सूरत में देश में संविधान को बचाना है, जिसकी पहल समाजवादी पार्टी ने पूरे देश में शुरू कर दी है। उत्तराखंड में इस कार्यक्रम को 1 अगस्त से आरंभ किया जाएगा।