पुण्यतिथि पर किया जनक्रांति के नायक श्रीदेव सुमन को याद! मनाया बलिदान दिवस

ऋषिकेश, 25 जुलाई। टिहरी जन क्रांति के नायक श्री देव सुमन को उनके बलिदान दिवस पर याद किया गया। वक्ताओं ने कहा कि राजशाही के चंगुल से टिहरी की जनता को आजाद कराने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी श्री देव सुमन के संघर्षमय जीवन से युवा पीढ़ी को प्रेरणा प्राप्त हो सकती है।
पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन विश्वविद्यालय परिसर, ऋषिकेश में श्री देव सुमन जी के बलिदान दिवस पर उनके चित्र पर प्राचार्य प्रो. महावीर सिंह रावत एवं सभी प्राध्यापकों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर साइंस कसंकायाध्यक्ष प्रो. गुलशन कुमार ढींगरा, कला संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर डीसी गोस्वामी, प्रो. मुक्तिनाथ यादव, प्रो. पीके सिंह, प्रो. एके सिंह, प्रो. संगीता मिश्रा, प्रो. दिनेश शर्मा, प्रो. योगेश शर्मा, प्रो. यादव, प्रो. अनीता तोमर, प्रो. हितेंद्र सिंह, प्रो. इंदु तिवारी, प्रो. कुकरेती, प्रो. पुष्पांजलि, प्रभु, डॉ शालिनी रावत, डॉ प्रीति खंडूड़ी, डॉ राकेश जोशी, डॉ एसके कुड़ियाल, प्रो. अंजलि प्रसाद दुबे, प्रो. विमल बहुगुणा, शकुन्तला शर्मा, मंजू चौहान, अभिनव, जोत सिंह भंडारी, एसके नौडियाल आदि मौजूद रहे।
वहीं, गंगोत्री विद्या निकेतन बापूग्राम में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, वक्ताओं ने उनका भावपूर्ण स्मरण किया व उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
शिक्षाविद बंशीधर पोखरियाल ने छात्र-छात्रओं को श्रीदेव सुमन के जीवन परिचय से अवगत कराया। मौके पर प्रधानाचार्य प्रमोद मलासी, रामप्रसाद उनियाल, यज्ञव्रत पोखरियाल ने भी विचार रखे। बच्चों ने श्रीदेव सुमन पर कविताओं का वाचन किया। गौरा देवी, शैफाली, पारुल शर्मा, प्रवेश पोखरियाल व मुकेश कोली आदि उपस्थित रहे।संचालन प्रबोध उनियाल ने किया।
उधर, नगर कांग्रेस मुनिकीरेती ढालवाला के तत्वावधान में स्वतंत्रता संग्राम सैनानी श्री देव सुमन के बलिदान दिवस पर कांग्रेसियों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया।
मौके पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष महावीर खरोला, दिनेश व्यास, विनोद बिजल्वाण, दिनेश सकलानी, विनोद सकलानी, अजय रमोला, अनीता कोटियाल, सुरेंद्र भंडारी शामिल थे।
डोईवाला। टिहरी जन क्रान्ति के नायक श्री देव सुमन के बलिदान दिवस पर पब्लिक इंटर कॉलेज मे एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। छात्रा अमीशा परवीन ने श्री देव सुमन के जीवन वृतांत पर प्रकाश डाला। छात्रा आईशा ने देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी। मौके पर प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा, हिन्दी विभाग अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता, शिक्षक आलोक जोशी, भुवनेश वर्मा, अश्वनी गुप्ता, रतनेश कुमार, तेजवीर सिह, अनीता पाल, ओमप्रकाश काला, विवेक बधानी, आशुतोष डबराल आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद