देहरादून। डीएस कॉलोनी नाले में भारी बारिश से आये पानी के तेज बहाव में आकर एक व्यक्ति बह गया। रायपुर थाना पुलिस व एसडीआरएफ ने पानी में लापता युवक की तलाश में तलाशी अभियान चलाया लेकिन देर शाम तक उसका कुछ पता नहीं चल सका।
मंगलवार गश्त के दौरान थानाध्यक्ष रायपुर को शांतिनगर पुलिया पर कुछ लोग एकत्रित दिखाई दिए, जिनसे पूछताछ करने पर जानकारी मिली की एक 32 वर्षीय युवक जिसका नाम रोहित गोयल उर्फ बंटी पुत्र सुंदर लाल गोयल उर्फ मनमोहन लाल निवासी डीएस कॉलोनी देहरादून दोपहर करीब 3:30 बजे अपने घर से डीएस कॉलोनी कि ओर आ रहा था। भारी बारिश के चलते घर के पास नाले में बनी पुलिया को क्रॉस करते समय अचानक पैर फिसलने से उफनते नाले में नाले में गिरने से पानी की तेज बहाव में आकर बह गया। उक्त युग शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। मोहब्बेवाला एक प्रिंटिंग प्रेस में काम करता है। अपने बच्चों के साथ आईएसबीटी के पास किराए के मकान पर रहता है। आज अपनी माता से मिलने डीएस कॉलोनी आ रहा था। सूचना पर तत्काल कंट्रोल रूम और आपदा कंट्रोल रूम को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची रायपुर थाना पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने उफनते नाले में बहे युवक की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया किया। देर शाम तक पानी में लापता युवक का पता नहीं चल पाया। रेस्क्यू जारी है। मौके पर क्षेत्राधिकारी रायपुर, क्षेत्राधिकारी मसूरी, उप जिलाधिकारी सदर व अन्य अधिकारीगण ने घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । रेस्क्यू टीम को ब्रीफ किया गया।
बारिश का कहर : यहां उफनते नाले में बह गया एक युवक! पुलिस और एसडीआरएफ टीम का रेस्क्यू
